पाकिस्तान : जासूसी के आरोप में सेना के एक पूर्व अफसर को उम्रकैद, दूसरे को सजा ए मौत

पाकिस्तान : जासूसी के आरोप में सेना के एक पूर्व अफसर को उम्रकैद, दूसरे को सजा ए मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-31 11:44 GMT
पाकिस्तान : जासूसी के आरोप में सेना के एक पूर्व अफसर को उम्रकैद, दूसरे को सजा ए मौत

डिजिटल डेस्क, कराची। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सेना के दो पूर्व अफसरों पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल और राजा रिजवान को जासूसी के आरोप में सजा सुनाई गई है। हालांकि यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि आखिर किसके लिए यह दोनों जासूसी करते थे। गौरतलब है कि सजा पाए जावेद इकबाल को उम्र कैद जबकि राजा रिजवान को सजा ए मौत मिली है। पाकिस्तान सेना के कानून के हिसाब से उम्रकैद के आरोपी अफसर को कैद में 14 साल तक रहना होगा।

दोनों आरोपियों की सजा पर पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी सहमति दे दी है। इनके अलावा पेशे से डॉक्टर वसीम अकरम को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान सेना का कानून अलग से होता है, साथ ही इनकी अदालत भी। अगर आरोपियों को फैसले से किसी तरह की परेशानी है, तो वे सेना के ही अलग अलग स्तरीय अदालतों में अपील कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News