Corona Vaccine: ब्रिटेन में Pfizer-BioNTech की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, अगले हफ्ते से आम लोगों का टीकाकरण

Corona Vaccine: ब्रिटेन में Pfizer-BioNTech की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, अगले हफ्ते से आम लोगों का टीकाकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-02 12:25 GMT
Corona Vaccine: ब्रिटेन में Pfizer-BioNTech की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, अगले हफ्ते से आम लोगों का टीकाकरण
हाईलाइट
  • अगले हफ्ते से ब्रिटेन के लोगों को टीके लगने शुरू हो सकते हैं
  • यूके में फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, लंदन। फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन ने आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। अगले हफ्ते से ब्रिटेन के लोगों को टीके लगने शुरू हो सकते हैं। बुधवार को मिली मंजूरी से पहले UK की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा था कि सेफ्टी से समझौता किए बिना वह फाइजर वैक्सीन को जितना कम समय में हो सके, अप्रूवल दे देगी। बता दें कि यह वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में 95% असरदार साबित हुई थी। ब्रिटेन ने कुल चार करोड़ डोज का ऑर्डर किया है। ये देश के 2 करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त हैं। 21 दिन में एक व्यक्ति को दो डोज दिए जाएंगे। दूसरा डोज बूस्टर होगा। 1 करोड़ डोज अगले हफ्ते तक मुहैया कराए जाएंगे। 8 लाख डोज के साथ 50 अस्पतालों के जरिए वैक्सीनेशन शुरू होगा।

Tags:    

Similar News