भारत-चीन तनाव पर बाइडेन प्रशासन की पहली प्रतिक्रिया, पड़ोसियों को धमकाने के चीन के पैटर्न पर चिंता जताई

भारत-चीन तनाव पर बाइडेन प्रशासन की पहली प्रतिक्रिया, पड़ोसियों को धमकाने के चीन के पैटर्न पर चिंता जताई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-02 14:37 GMT
भारत-चीन तनाव पर बाइडेन प्रशासन की पहली प्रतिक्रिया, पड़ोसियों को धमकाने के चीन के पैटर्न पर चिंता जताई
हाईलाइट
  • पड़ोसियों को धमकाने का बीजिंग पैटर्न चिंताजनक
  • भारत-चीन तनाव पर बाइडेन प्रशासन ने कहा

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा गतिरोध पर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है। वाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) एमिली जे हार्ने ने कहा कि वह पड़ोसियों को धमकाने के चीन के पैटर्न से चितिंत है और उसकी हरकतों पर लगातार नजर रख रहा है। हार्ने उस सवाल का जवाब दे रही थीं जिसमें उनसे चीन की भारतीय भूभाग में घुसपैठ करने को लेकर सवाल पूछा गया था।

हार्ने ने कहा, हम अपने दोस्तों, साझेदारों और सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे ताकि हम साझा समृद्धि, सुरक्षा और मानवीय मूल्यों का भारत-प्रशांत क्षेत्र में संवर्धन करते रहे। भारत चीन के तनाव पर ये बाइडेन प्रशासन की पहली प्रतिक्रिया है। बता दें कि हाल ही में सिक्किम में चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था।

भारत और चीन के बीच कई महीने से लद्दाख सीमा पर भी विवाद चल रहा है। भारत और चीन की सेनाएं पिछले साल अप्रैल-मई से आमने-सामने हैं। पैंगोंग लेक, गलवान घाटी और हॉट स्प्रिंग सहित अन्य क्षेत्रों में चीनी सैनिकों के दाखिल होने से ये विवाद पैदा हुआ है। 15 जून 2020 की रात लद्दाख की गलवान वैली में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के एक कर्नल और 19 जवान शहीद हो गए थे।

चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर आई थी। 45 साल बाद 7 सितंबर को पहला मौका था जब दोनों ही देशों के सैनिकों के बीच गोली भी चली थी। दोनों देश लंबे समय से बातचीत के जरिए इस विवाद को सुलझानें की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक इसे पूरी तरह सुलझाया नहीं जा सका है।

Tags:    

Similar News