अमेरिका की शिनच्यांग मामलों में हस्तक्षेप करने की साजिश विफल होगी : चीन

अमेरिका की शिनच्यांग मामलों में हस्तक्षेप करने की साजिश विफल होगी : चीन

IANS News
Update: 2020-06-19 13:30 GMT
अमेरिका की शिनच्यांग मामलों में हस्तक्षेप करने की साजिश विफल होगी : चीन

बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन अविचल रूप से शिनच्यांग प्रदेश के विकास, स्थिरता और जातीय एकता की रक्षा करेगा। अमेरिका की शिनच्यांग मुद्दे पर चीनी अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की साजिश विफल होगी।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन के सीजीटेएन टीवी नेटवर्क ने शिनच्यांग में आतंकवाद विरोध के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जारी की है, जिसमें तथ्यों से यह बताया गया है कि शिनच्यांग में आतंकवाद और चरमपंथ का विरोध करने की बड़ी आवश्यकता है। लेकिन अमेरिका ने तथ्यों का उल्लंघन कर अधिमान्य जारी किया और चीन सरकार की शिनच्यांग नीति की आलोचना की। चीन शिनच्यांग मुद्दे पर अमेरिका के दोहरे मापदंड का सख्त विरोध करता है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News