अमेरिका की 4 ईरानी टैंकरों को जब्त करने की घोषणा झूठी: ईरान

अमेरिका की 4 ईरानी टैंकरों को जब्त करने की घोषणा झूठी: ईरान

IANS News
Update: 2020-08-16 05:00 GMT
अमेरिका की 4 ईरानी टैंकरों को जब्त करने की घोषणा झूठी: ईरान

तेहरान, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि अमेरिका ने झूठ कहा है कि ईरान के 4 तेल टैंकर जब्त हुए हैं।

अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने रूहानी के हवाले से कहा है कि न तो जहाज ईरानी था और ना ही झंडा ईरानी था। यह पूरी कहानी झूठी है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के राष्ट्रपति ने ईरानी कोविड-19 टास्क फोर्स की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वॉशिंगटन का ईरान के पेट्रोलियम के 1.116 मिलियन बैरल को जब्त करने का दावा झूठा है। यह सब वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान विरोधी प्रस्ताव में मिली विफलता के बाद अपमान से बचने के लिए कर रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संयुक्त राज्य अमेरिका के एक प्रस्ताव को मतदान में करारी हार मिली है। यह प्रस्ताव ईरान पर लगे मौजूदा हथियार प्रतिबंध को बढ़ाने के लिए था। यह रोक आगामी 18 अक्टूबर को समाप्त होने वाली है।

इस घटना के कुछ ही समय बाद ही अमेरिकी न्याय विभाग ने वेनेजुएला की सीमा पर चार टैंकरों से ईरानी ईंधन को जब्त करने की घोषणा की।

एसडीजे-एसकेपी

Tags:    

Similar News