हुआवेई कंपनी पर अमेरिका सरकार का रुख अन्यायपूर्ण : माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष

हुआवेई कंपनी पर अमेरिका सरकार का रुख अन्यायपूर्ण : माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष

IANS News
Update: 2019-09-10 17:30 GMT
हुआवेई कंपनी पर अमेरिका सरकार का रुख अन्यायपूर्ण : माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष

बीजिंग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। हुआवेई कंपनी पर अमेरिका सरकार का रुख अन्यायपूर्ण है। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका की निगरानी संस्थाओं से अपनी कार्रवाई को स्पष्ट करने का अनुरोध किया है। माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कानूनी अधिकारी ब्रैड स्मिथ ने हाल में यह बात कही।

स्मिथ ने आठ सितंबर को ब्लूमबर्ग बिजनेस वीक के साथ साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका सरकार पूरी तरह साबित नहीं कर सकती कि हुआवेई के खिलाफ की गई कार्रवाई उचित है। अमेरिका सरकार को मजबूत तथ्य, तर्क और कानून न होने की स्थिति में कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

पिछले मई से अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने हुआवेई और इसके अधीनस्थ 100 कंपनियों को इकाइयों की सूची में शामिल किया। स्मिथ को चिंता है कि और व्यापक व कड़ा प्रतिबंध शीघ्र ही लागू होगा।

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर ने अगस्त में एक सूचना के हवाले से कहा कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने 130 से अधिक कंपनियों का अनुरोध प्राप्त किया है, जिसमें गूगल, क्वालकॉम और इंटेल शामिल हैं। इन कंपनियों ने हुआवेई को उत्पाद देने की अनुमति प्राप्त करने की इच्छा जताई। लेकिन अब तक अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Similar News