तालिबान ने कहा, पश्चिमी बलों ने इवेक्यूएशन के दौरान एयपोर्ट को डैमेज किया, जल्द शुरू किए जाएंगे ऑपरेशन

Afghanistan तालिबान ने कहा, पश्चिमी बलों ने इवेक्यूएशन के दौरान एयपोर्ट को डैमेज किया, जल्द शुरू किए जाएंगे ऑपरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-01 13:55 GMT
तालिबान ने कहा, पश्चिमी बलों ने इवेक्यूएशन के दौरान एयपोर्ट को डैमेज किया, जल्द शुरू किए जाएंगे ऑपरेशन
हाईलाइट
  • काबुल एयरपोर्ट की मरम्मत में जुटा तालिबान
  • जल्द से जल्द फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद अब तालिबान काबुल एयरपोर्ट की मरम्मत में जुटा है। जल्द ही यहां फिर से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। 

तालिबान के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा। पश्चिमी बलों ने उनके इवेक्यूएशन ऑपरेशन के दौरान इसे डैमेज कर दिया था। हक्कानी ने कहा कि जल्द ही एयरपोर्ट ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे।

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के कुछ घंटों के भीतर, तालिबान ने परिसर में प्रवेश किया और अमेरिकी सेना के छोड़े गए चिनूक हेलिकॉप्टरों और अन्य रक्षा उपकरणों की जांच की। एक वीडियो में बद्री 313 बटालियन के लड़ाके हेलीकॉप्टरों की जांच करते दिख रहे हैं।

तालिबान लड़ाकों के काबुल एयरपोर्ट के रनवे पर कारों और अन्य वाहनों को दौड़ते हुए वीडियो भी सामने आए हैं। तालिबान नेताओं ने अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध के बाद जीत की घोषणा करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से रनवे पर कदम रखा। 

Tags:    

Similar News