इंस्टा, FB और ट्विटर के बाद YouTube ने सस्पेंड किया अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट

इंस्टा, FB और ट्विटर के बाद YouTube ने सस्पेंड किया अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-13 05:21 GMT
इंस्टा, FB और ट्विटर के बाद YouTube ने सस्पेंड किया अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के बाद Google ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। Google ने ट्रंप का ऑफिशियल YouTube अकाउंट बंद किया है। पिछले कुछ दिनों में इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विवटर ने भी ट्रंप का अकाउंट बैन किया था। बता दें कि कैपिटल हिल हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप को कई तरह की परेशनियां झेलनी पड़ी रही है। 

हालांकि ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर दिया है। ट्रंप को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर उनके किसी भी ट्विट से हिंसा भड़कती है या किसी तरह से पॉलिसी का उल्लंघन होता है तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। हालांकि फेसबुक ने अनिश्चितकाल के लिए ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। 

अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कम से कम सात दिन तक ट्रंप के YouTube चैनल से कॉन्टेंट अपलोड नहीं हो सकेगा।  डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से भले ही नए वीडियोज अपलोड न हों, लेकिन पहले के वीडियोज देखे जा सकते हैं। YouTube ने हालांकि पुराने वीडियोज से भी कमेंट का ऑप्शन हटा दिया है। 

Tags:    

Similar News