IPL 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब का शानदार आगाज, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

IPL 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब का शानदार आगाज, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-08 10:37 GMT
IPL 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब का शानदार आगाज, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब जीत के साथ शानदार आगाज किया है। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पंजाब की ओर से धूंआधार पारी खेले हुए केएल राहुल ने 14 गेंद पर रिकॉर्ड फिफ्टी ठोकी है। केएल राहुल फिफ्टी के बाद 16 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट पवेलियन लौट गए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली की शुरूआत शानदार रही थी, मगर वह बरकरार नहीं रही। लगातार अंतराल से गिरते विकेट ने दिल्ली को पस्त कर दिया और पूरी टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 166 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से सबसे अधिक कप्तान गौतम गंभीर ने 55 रन की पारी खेली, जबकि पंजाब की ओर से मोहित शर्मा और मुजिब उर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए।

इसके बाद दिल्ली द्वारा दिए गए 167 रन के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब की शुरूआत बेहद ही शानदार रही थी। ओपनर केएल राहुल ने विस्फोटक अंदाज में रिकॉर्ड 14 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी। मगर फिफ्टी लगाते ही केएल राहुल 16 गेंद पर 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए युवराज सिंह भी अपना जलवा नहीं दिखा सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। मगर करुण नायर ने दूसरे मोर्च पर 50 रन की पारी खेलते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। दिल्ली की ओर से डेनियल क्रिश्चियन, क्रिस मॉरिस, ट्रेंट बोल्ट और राहुल तेवतिया को 1-1 विकेट मिला।

किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, मुजीब उल रहमान।

दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर, कॉलिन मनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।

Similar News