उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस के तबादले

उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस के तबादले

IANS News
Update: 2020-01-09 17:00 GMT
उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस के तबादले
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस के तबादले

लखनऊ, 9 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने गुरुवार को नौ जिलों के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित 14 अफसरों के तबादले कर दिए। राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गजियाबाद का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर, रामपुर, इटावा, बाराबंकी, गाजीपुर, झांसी, हाथरस, बांदा व गाजियाबाद जिलों के भी कप्तान बदल दिए गए।

पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर का नया एसपी बनाया गया है। यहां तैनात रहे पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार को 28वीं वाहनी पीएससी इटावा का सेनानायक और एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर का एसपी बनाया गया है। यहां तैनात रहे अजय पाल शर्मा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव, वाराणसी में तैनात रहे आकाश तोमर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाया गया है। गाजीपुर के एसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी जिले का कप्तान बनाया गया है।

इसी तरह, झांसी से डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह को हटाकर गाजीपुर भेजा गया है। मुनिराज को झांसी का एसएसपी बनाया गया है। एएसपी कुशीनगर गौरव भसवाल को हाथरस का एसपी और यहां तैनात रहे एएसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा को बांदा का एसपी बनाया गया है। बांदा में पुलिस अधीक्षक रहे गणेश प्रसाद साहा को लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) बनाया गया है।

लखनऊ के पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा को मुरादाबाद पीएसी का सेनानायक बनाया गया। गाजियाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा का प्रभार दिया गया है।

Tags:    

Similar News