जम्मू-कश्मीर में 153 मरीज हुए स्वस्थ्य, 83 नए मामलों की हुई पुष्टि

Covid-19 जम्मू-कश्मीर में 153 मरीज हुए स्वस्थ्य, 83 नए मामलों की हुई पुष्टि

IANS News
Update: 2021-08-17 16:30 GMT
जम्मू-कश्मीर में 153 मरीज हुए स्वस्थ्य, 83 नए मामलों की हुई पुष्टि
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में 153 कोविड मामले सामने आए
  • 83 लोग हुए स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 153 लोग ठीक हुए हैं, 83 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 58 स्वस्थ, 38 मामले और एक मौत और कश्मीर संभाग से 95 रिकवरी और 45 मामले दर्ज किए गए हैं।

यहां ब्लैक फंगस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब तक 323,582 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 318,025 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,399 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,158 है, जिनमें से 473 जम्मू संभाग से और 685 कश्मीर संभाग से हैं।

(आईएनएस)

Tags:    

Similar News