वायुसेना में काम कर रहीं 1,875 महिला अधिकारी : श्रीपद नाइक

वायुसेना में काम कर रहीं 1,875 महिला अधिकारी : श्रीपद नाइक

IANS News
Update: 2020-09-19 17:30 GMT
वायुसेना में काम कर रहीं 1,875 महिला अधिकारी : श्रीपद नाइक
हाईलाइट
  • वायुसेना में काम कर रहीं 1
  • 875 महिला अधिकारी : श्रीपद नाइक

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। संसद में शनिवार को रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि भारतीय वायुसेना में महिला अधिकारियों की संख्या 1,875 हो गई है। इनमें से 10 महिला अधिकारी फाइटर पायलट हैं, जबकि 18 महिला अधिकारी नेविगेटर हैं।

मंत्रालय के अनुमोदन के बाद भारतीय वायुसेना ने 2016 में फाइटर फ्लाइंग ब्रांच में महिला आईएएफएस अधिकारियों की भर्ती योजना शुरू की, जिसके तहत अब तक 10 महिला फाइटर पायलटों की नियुक्ति की गई है।

नाइक ने कहा, महिला फाइटर पायलट को भारतीय वायुसेना में रणनीतिक जरूरतों और संचालन आवश्यकताओं के अनुसार, तैनात किया जाता है, जिनकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है।

वर्तमान में भारतीय वायुसेना में 1,41,606 शामिल हैं, जिसमें लगभग 12,159 अधिकारी और 1,29,447 एयरमैन हैं।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News