जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा-शोपियां में मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल, दो आतंकी ढेर 

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा-शोपियां में मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल, दो आतंकी ढेर 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-29 05:13 GMT
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा-शोपियां में मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल, दो आतंकी ढेर 
हाईलाइट
  • जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और शोपियां में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
  • शोपियां के अहगम में हुए इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
  • शोपियां में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया
  • सेना ने पूरे इलाकों की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर एक आतंकी को मार गिराया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और शोपियां में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। शोपियां में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई। दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां के अहगम में हुए इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है। हमले के तुरंत बाद सेना ने पूरे इलाकों की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर एक आतंकी को मार गिराया है। 

 

 

 

 

फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। जिसमें अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। एक हफ्ते पहले ही अनंतनाग के गांव श्रीगुफवारा में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में आईएसआईएस के चार आतंकी मारे गए थे। कुपवाड़ा में भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुपवाड़ा के जंगलों में गुरुवार देर रात से ही गोलीबारी शुरू हो गई थी। यह हमले ऐसे वक्त में हुए हैं जब राज्य में अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बता दें कि कुपवाड़ा में काफी समय से आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सेना ने 10 जून को उनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी सभी साजिशों को नाकाम किया था। उस दौरान 6 आतंकी मार गिराए गए थे।




Similar News