2015 के IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर कश्मीर में करेंगे शादी

2015 के IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर कश्मीर में करेंगे शादी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-08 14:10 GMT
2015 के IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर कश्मीर में करेंगे शादी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UPSC सिविल सर्विसेज 2015 के टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी खान जल्द ही शादी बंधन में बंधने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों टॉपरों ने वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर कश्मीर में शादी करने का निर्णय लिया है। साहिल सुहैल नामक एक पत्रकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय मीडिया द्वारा कश्मीर के बारे में नकारात्मक छवि फैलाए जाने के बाद भी UPSC 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी और सेकेंड टॉपर अतहर आमिर-उल-शफी खान कश्मीर के पहलगाम स्थित एक रिजॉर्ट में जल्द ही शादी करने वाले हैं। बधाई! इसके साथ ही पत्रकार ने टीना डाबी और अतरह आमिर-उल-शफी खान की एक तस्वीर भी अपलोड की साथ ही इस मौके पर कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और कश्मीर के पूर्व मुख्मंत्री उमर अब्दुल्ला को भी बेस्ट ऑफ लक कहा। बता दें कि अतहर आमिर कश्मीर के रहने वाले हैं और टीना डाबी दिल्ली की स्थायी निवासी हैं। 

 

 

दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद एक ही सेंटर में हुई थी दोनों की ट्रेनिंग
पत्रकार साहिल सुहैल के इस ट्विटर पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल दागते हुए पूछा कि क्या दोनों ने कश्मीर का चयन सिर्फ वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर किया है या फिर वे दोनों शादी के बाद यहां बसेंगे भी। इस पर जवाब देते हुए साहिल ने कहा कि दोनों कभी-कभी कश्मीर आया करेंगे। वहीं कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए इस मुद्दे को लव जिहाद का मामला ठहरा दिया। बता दें इस जोड़े की शादी से हिंदू महासभा नाम का संगठन खुश नहीं है। संस्‍था ने इसे "लव जिहाद" का मामला ब‍ताते हुए डाबी के पिता को पत्र भी लिखा था। बता दें UPSC एग्जाम में टॉप करने वाली टीना डाबी और सेकेंड रैंक होल्डर अतहर आमिर की पहली मुलाकात 11 मई 2015 में नई दिल्ली स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनोल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के नार्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में हुई थी। उसके बाद मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में दोनों की ट्रेनिंग हुई थी।

Similar News