तेलंगाना: 10 दिन के अंदर मरे 24 मोर, कीटनाशक खाने की आशंका

तेलंगाना: 10 दिन के अंदर मरे 24 मोर, कीटनाशक खाने की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-27 05:11 GMT
हाईलाइट
  • जोगुलांबा और नगरकुरनूल जिले में हुई है मोर की मौत।
  • फसलों को कीट-पतंगों से बचाने किसान करते हैं कीटनाशक का उपयोग।
  • वन अधिकारियों को शक
  • कीटनाशक खाने से हुई मौत।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। फसलों को कीट-पतंगों से बचाने के लिए किसान कई तरह की दवाइयों का उपयोग करते हैं। इसके उपयोग से फसलें काफी हानिकारक हो जाती हैं। तेलंगाना के दो जिलों में 24 मोर मरे मिले हैं। वन अधिकारियों को शक है कि कीट-पतंगों से बचाने के लिए किसानों ने फसलों में कीटनाशक डाला था, जिसे खाने के कारण मोर मरे हैं। जोगुलांबा और नगरकुरनूल जिले के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। वन अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में कीट-पतंगों के कारण किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं। फसल बचान के लिए किसान खेतों में जहरीली दवाइयों का छिड़काव करते हैं। आशंका है कि मोर की मौत ऐसी फसलों को खाने के कारण ही हुई है।

 

 

 

Similar News