कांग्रेस के 5 और विधायक देर रात जयपुर भेजे गए

कांग्रेस के 5 और विधायक देर रात जयपुर भेजे गए

IANS News
Update: 2020-03-12 07:00 GMT
कांग्रेस के 5 और विधायक देर रात जयपुर भेजे गए
हाईलाइट
  • कांग्रेस के 5 और विधायक देर रात जयपुर भेजे गए

भोपाल/जयपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने में लगी हुई है। इसके चलते पांच और विधायकों को चार्टर प्लेन के जरिए भोपाल से जयपुर भेजा गया है। अब तक जयपुर भेजे जाने वाले विधायकों की संख्या 86 हो गई है। वहीं कई मंत्री अभी भी भोपाल में ही हैं।

जयपुर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से बात की और पांच विधायकों के जयपुर पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है। आने वाले समय में कुछ और विधायक भी जयपुर पहुंचेंगे।

कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया हुआ है। इस्तीफा देने वाले विधायकों में से 19 विधायक बेंगलुरु में हैं। शेष विधायकों को कांग्रेस एकजुट रखने की कोशिश में लगी हुई है। इसी के तहत मंगलवार को 81 विधायकों को विशेष विमान से भोपाल से अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रतिनिधि और राष्ट्री सचिव सुधांशु त्रिपाठी के साथ जयपुर भेजा गया था, वहीं पांच और विधायकों को देर रात को चार्टर प्लेन से जयपुर भेजा गया है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बाबू लाल जंडेल, बैजनाथ कुशवाहा, शशांक भार्गव व दो अन्य विधायकों को विशेष चार्टर प्लेन से मंगलवार की रात को जयपुर भेजा गया है। इस तरह पार्टी के 86 विधायक ही अब तक जयपुर पहुंचे हैं। वहीं कई मंत्री अब भी भोपाल में हैं और उन मंत्रियों को इस्तीफा दे चुके विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News