मुस्लिम दोस्त को किडनी दान करना चाहती है सिख लड़की, परिवार ने रोका तो पहुंची कोर्ट

मुस्लिम दोस्त को किडनी दान करना चाहती है सिख लड़की, परिवार ने रोका तो पहुंची कोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-02 04:24 GMT
मुस्लिम दोस्त को किडनी दान करना चाहती है सिख लड़की, परिवार ने रोका तो पहुंची कोर्ट
हाईलाइट
  • चार साल से दोस्त हैं समरीन और मनजोत
  • मनजोत के निर्णय के खिलाफ है उनका परिवार
  • सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं मनजोत कौर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। अपनी मुस्लिम दोस्त को किडनी डोनेट करने के लिए एक सिख लड़की कोर्ट तक जा पहुंची है। लड़की का परिवार इस बात के खिलाफ है, लेकिन फिर भी वो अपने फैसले पर अड़ी हुई है। परिवार के विरोध के कारण ऑपरेशन की प्रक्रिया में देर हो रही है। दोनों लड़कियां जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं।

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली समरीन अख्तर (22) के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। समरीन को उधमपुर की रहने वाली उनकी 25 वर्षीय सिख सहेली मनजोत सिंह कोहली किडनी डोनेट करना चाहती हैं। मनजोत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और किडनी देकर समरीन की जान बचाना चाहती हैं।


दोनों का धर्म अलग-अलग होने के कारण मनजोत का परिवार इस ट्रांसप्लांट के लिए तैयार नहीं है, लेकिन वो फिर भी किडनी डोनेट करने के लिए अड़ी हुई हैं। मनजोत कहती हैं कि पिछले चार साल से मैं और समरीन सहेली हैं। मेरा मानवता में अटूट विश्वास है और भावनात्मक रूप से भी मैं उससे जुड़ी हुई हूं, इसलिए समरीन को किडनी दान करने का मन बना चुकी हूं। ट्रांसप्लांट में देर न हो, इसलिए मनजोत ने अब अदालत का रुख कर लिया है। 

मनजोत के किडनी दान करने की बात जब समरीन को पता चली तो उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की। समरीन ने कहा कि नवजोत बहुत अच्छी इंसान हैं। उनके प्रेम और दया के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। मेरी बीमारी के बारे में पता चलते ही उन्होंने मुझसे संपर्क किया, और किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की। एक पल के लिए मुझे अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन मैंने देखा कि नवजोत अस्पताल प्रबंधन के साथ किडनी दान करने की प्रक्रिया को पूरा कर रही थीं।

 

Similar News