मिशन वंदे भारत: दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर से 234 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया का विमान

मिशन वंदे भारत: दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर से 234 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया का विमान

IANS News
Update: 2020-05-08 09:00 GMT
मिशन वंदे भारत: दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर से 234 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया का विमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने के मोदी सरकार का वंदे भारत मिशन जारी है। आज इस मिशन के तहत सिंगापुर से 234 भारतीयों का जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसके बाद सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि विदेश से आए सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारनटीन किया जाएगा।

 

सिंगापुर से 234 भारतीयों की वापसी पर विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने कहा कि सिंगापुर से एयर इंडिया का AI381 विमान अभी दिल्ली पहुंचा है। विदेश से आने वाले सभी भारतीयों का स्वागत है। मैं दिल्ली सरकार और सभी विभागों को सहयोग और मदद के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।

वंदे भारत मिशन के दूसरे दिन यानी आज एयर इंडिया की 5 फ्लाइटें भारतीयों को लेकर वतन लौट रही हैं। इसमें सिंगापुर-दिल्ली फ्लाइट आ गई है। इसके अलावा ढाका-श्रीनगर की फ्लाइट दोपहर 1।45 पर आएगी। इसमें 165 स्टूडेंट सवार होंगे। वहीं, 145 भारतीयों का जत्था रात 8।30 बजे रियाद से कोझिकोड पहुंचेगा।

 

Tags:    

Similar News