लोकसभा में  मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 पास, विरोध में पहिए थमे

लोकसभा में  मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 पास, विरोध में पहिए थमे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-07 05:52 GMT
हाईलाइट
  • मोटर व्हीकल संशोधन बिल के विरोध में आज ट्रांसपोर्ट संगठनों की हड़ताल।
  • लोकसभा में पास हो चुका है बिल।
  • विरोध का केरल और हरियाणा में व्यापक असर।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट संगठन ने मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 को रद्द करने की मांग करते हुए देश के ट्रांसपोर्टरों से काम बंद रखने की अपील की है। जिसके चलते मंगलवार को देश भर में ट्रक, बस और टैक्सियों के पहिए थमे रहेंगे। इस बंद का सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट संगठन का कहना है कि मोटर व्हीकल संशोधन बिल को सरकार रद्द करे। यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है और राज्यसभा में अभी इस बिल पर चर्चा होनी है।


ट्रांसपोर्ट यूनियनों की इस हड़ताल का सबसे व्यापक असर केरल और हरियाणा में देखने को मिल रहा है। केरल में ओला, उबेर, ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी, माल ढुलाई वाहन और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) बसों के संचालकों नें आज अपने वाहनों को सड़कों पर न उतारने का निर्णय लिया है। वहीं हरियाणा में 4 हजार रोडवेज बसें आज नहीं चलेंगी, यहां के रोडवेज कर्मचारी हड़ताल का पूरा समर्थन कर रहे हैं।


 

Similar News