संसद के शीत सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, पहले दिन नहीं होगा काम

संसद के शीत सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, पहले दिन नहीं होगा काम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-10 06:32 GMT
संसद के शीत सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, पहले दिन नहीं होगा काम
हाईलाइट
  • पहले दिन अनंत कुमार को दी जाएगी श्रद्धांजलि
  • वेंकैया नायडू और सुमित्रा महाजन लेंगी अलग बैठकें
  • श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं। सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाते हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री मौजूद रहकर विपक्ष से सहयोग करने की अपील करते हैं। 

बता दें कि 11 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, हालांकि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन के कारण इस दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाएगी। श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद अकरारुल हक कासमी को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। 6 दिसंबर को कासमी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

 

 

 

 

 

 

Similar News