अमित शाह के गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगा विराम

अमित शाह के गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगा विराम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-17 17:00 GMT
अमित शाह के गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगा विराम

टीम डिजिटल, गांधीनगर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी जिम्मेदारी सिर्फ गुजरात में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की होगी. साथ ही वे 2019 में पार्टी को दोबारा केन्द्र में लाने के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. यह बात गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने एक साक्षात्कार के दौरान कही. विजय रूपाणी ने कहा कि अमित शाह ने खुद इसकी घोषणा की है. अमित शाह के इस फैसले के बाद उनके गुजरात सीएम पद के लिए उम्मीदवारी की अटकलों पर विराम लग गया है.

गौरतलब है कि अमित शाह गुजरात के नारनपुरा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्हें अक्सर गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाता रहा है. अमित शाह को जुलाई 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पार्टी का राष्ट्राध्यक्ष बनाया गया था. राष्ट्राध्यक्ष बनाने के बाद से उन्होंने अब तक कई प्रदेशों में भाजपा की सरकारें बनवाई हैं. अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा एक मजबूत पार्टी बनकर उभरी है.

Similar News