वायुसेना दिवस की तैयारी कर रहा सेना का लाइट एयरक्राफ्ट बागपत में क्रैश

वायुसेना दिवस की तैयारी कर रहा सेना का लाइट एयरक्राफ्ट बागपत में क्रैश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-05 05:27 GMT
हाईलाइट
  • गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से भरी थी उड़ान
  • पैराशूट के जरिए विमान में सवार दोनों पायलट बचे
  • वायुसेना का एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बागपत जिले में शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट और स्थानीय नागरिकों में से कोई भी घटना में हताहत नहीं हुआ है। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

 

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना के इस विमान ने उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट के जरिए 8 अक्टूबर को सेना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की जा रही थी। इसमें तीन लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट थे। बागवत के एक खेत के ऊपर से गुजरते वक्त अचानक प्लेन क्रैश हो गया। पायलटों ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई। घटना में विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्लेन क्रैश का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।

 

 

 

Similar News