मियों का बाड़ा हुआ महेश नगर, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी 

मियों का बाड़ा हुआ महेश नगर, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-07 05:48 GMT
मियों का बाड़ा हुआ महेश नगर, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी 
हाईलाइट
  • एक धर्म समुदाय ने बहुत पहले बदला था गांव का नाम।
  • मियां का बाड़ा हुआ महेश नगर।
  • राजस्थान की सरकार ने बदला गांव का नाम।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। उत्तरप्रदेश में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बाड़मेर जिले के गांव मियों का बाड़ा का नाम बदल दिया है। गांव को नया नाम महेश नगर दिया गया है। भाजपा विधायक हमीरसिंह भायल का कहना है कि गांव में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर होने की वजह से पहले गांव का नाम महेश नगर था। महेश भगवान शिव का दूसरा नाम है इसलिए गांव के लोगों ने इसे महेश नगर नाम दिया था, लेकिन कुछ दशकों पहले यहां दूसरे धर्म के लोग आकर रहने लगे थे। जिसके बाद से गांव को मियों का बाड़ा कहा जाने लगा। 

 

 

 

 

  

Similar News