यूपी की गौशाला में प्रतिदिन लाउडस्पीकरपर में गायों को सुनाया जाएगा भजन

गाय सुनेंगी भजन यूपी की गौशाला में प्रतिदिन लाउडस्पीकरपर में गायों को सुनाया जाएगा भजन

IANS News
Update: 2021-11-14 19:00 GMT
यूपी की गौशाला में प्रतिदिन लाउडस्पीकरपर में गायों को सुनाया जाएगा भजन
हाईलाइट
  • जिलाधिकारी ने गायों को सर्दी से बचने के लिए भगवा रंग की शॉल भेंट की

डिजिटल डेस्क, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कान्हा गौआश्रय स्थल पर गायों को अब हर दिन कम आवाज में लाउडस्पीकरपर भजन सुनने को मिलेंगे।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी ने नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा है कि सुबह-शाम कम मात्रा में गायों के लिए भगवान कृष्ण के मधुर भजन बजाएं, ताकि वे सुख-समृद्धि की भावना का अनुभव कर सकें। ऐसा माना जाता है कि यदि गौशालाओं में संगीत बजाया जाता है, तो गायें संगीत के प्रति अनुकूल प्रतिक्रिया देती हैं।

पिछले सप्ताह कान्हा गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी कमलेश दीक्षित ने गाय की पूजा कर गायों को सर्दी से बचने के लिए भगवा रंग की शॉल भेंट की। दोनों अधिकारियों ने गायों को गुड़ का भोग लगाया।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News