बिहार चुनाव: तेजस्वी ने लोगों से की मतदान की अपील, नीतीश बोले- विकास के लिए करें वोट

बिहार चुनाव: तेजस्वी ने लोगों से की मतदान की अपील, नीतीश बोले- विकास के लिए करें वोट

IANS News
Update: 2020-11-07 06:00 GMT
बिहार चुनाव: तेजस्वी ने लोगों से की मतदान की अपील, नीतीश बोले- विकास के लिए करें वोट
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव: नीतीश
  • तेजस्वी ने लोगों से मतदान करने की अपील की

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को 15 जिलों के 78 विधनसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकसित बिहार बनाने की अपील करते हुए लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने को कहा है। नीतीश ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।

 

 

इधर, विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ने भी मतदान करने की अपील की है। तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन-चैन कायम रखने एवं व्यवस्था पर्वितन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर तथा 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

 

 

 

Tags:    

Similar News