लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने किया कमेटियों का गठन, राजनाथ पर घोषणा पत्र की जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने किया कमेटियों का गठन, राजनाथ पर घोषणा पत्र की जिम्मेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-06 13:24 GMT
लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने किया कमेटियों का गठन, राजनाथ पर घोषणा पत्र की जिम्मेदारी
हाईलाइट
  • 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमेटियों का ऐलान कर दिया है।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घोषणा पत्र कमेटी का प्रमुख बनाया गया है।
  • बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने इसका ऐलान किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमेटियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने इसका ऐलान किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घोषणा पत्र कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रचार-प्रसार कमेटी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गठगरी को सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घोषणा पत्र कमेटी में 20, प्रचार-प्रसार में 8 और सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क कमेटी में 13 लोगों को शामिल किया गया है।

1.घोषणा पत्र कमेटी
राजनाथ सिंह- अध्यक्ष
अरुण जेटली
निर्मला सितारमन
थावरचंद गेहलौत
पीयूष गोयल
मुख्तार अब्बास नकवी
के.जी. अलफोंस
शिवराज सिंह चौहान
किरण रिजूजू
सुशील मोदी
केशव प्रसाद मौर्य
अर्जुन मुंडा
राममाधव
भुपेन्द्र यादव
नारायण राणे
डॉ संजय पासवान
हरी बाबू
राजेन्द्र मोहन सिंह चीमा

2. प्रचार-प्रसार कमेटी
अरुण जेटली
पीयूष गोयल
राज्यवर्धन राठौर
डॉ अनिल जैन
डॉ महेश शर्मा
सतीश उपाध्याय
राजीव चन्द्रशेखर
ऋतुराज सिन्हा

3. सामाजिक स्वयंसेवी संगठन संपर्क कमेटी
नितिन गडकरी
कैलाश विजयवर्गीय
कलराज मिश्र
शिव प्रसाद शुक्ला
विजय सापंला
एस एस अहलूवालिया
बंडारु दत्तात्रेय
सरदार आर.पी. सिंह
मांगेराम गर्ग
एल गणेशन
लक्ष्मीकातं वाजपेयी
भूपेन्द्र सिंह चुडासमा

 

 

 

Similar News