India Pakistan Ceasefire: 'जिन लोगों ने घर खोए उनके लिए रहने की व्यवस्था हो', महबूबा मुफ्ती की सरकार से अपील

- पीडीपी प्रमुख की सरकार से अपील
- कहा- सीजफायर बना रहे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीजफायर होने के बाद भारत के कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इस क्रम में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार (11 मई) को सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जिन लोगों ने अपने घर खोए हैं उनके लिए रहने की व्यवस्था हो। जब तक लोगों के नए घर नहीं बन जाते। मुफ्ती ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर हमलें बरकरार रहना चाहिए ताकि सीमा से सटे इलाकों में रहने वालों की जान को किसी भी तरह का खतरा न हो।
सरकार से अपील
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इन अस्पतालों में लोग काफी जख्मी हैं। कल सीजफायर का ऐलान हुआ है और एक दूसरे पर हमले बंद हो गए हैं। हम चाहते हैं कि यह हमेशा के लिए हो जाए ताकि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहने वालों की जान बच जाए। मेरी सरकार से गुजारिश है कि लड़ाई में इन लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं और जब तक इनके नए घर नहीं बनते तब तक इन्हें कहीं बसाया जाए।
आतंकवाद की समस्या का कैसे होगा समाधान?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते, आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा।
Created On :   11 May 2025 3:35 PM IST