IND-PAK Ceasefire: 'आगे के लिए भारत पूरी तरह तैयार' भारत-पाक सीजफायर पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया

- भारत-पाक सीजफायर पर जायसवाल का रिएक्शन
- कहा- भारत तैयार
- देश अहंकार के आधार पर काम नहीं करता- पूर्व डीजीपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर पर सहमति बन गई है। हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी मुल्क ने हमला किया। इसको लेकर बिहार के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार (11 मई) को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाली स्थिति के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि देश अहंकार के आधार पर काम नहीं करता है। सरकार को देश के हित के बारे में सोचना पड़ता है।
'भारत तैयार है'
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीजफायर पर दोनों देशों ने सहमति जताई। पाकिस्तान की सेना का अपना एक अलग मिजाज है। सीजफायर का उल्लंघन करने वाले वहां के प्रधानमंत्री की बातों का उल्लंघन करने वाले लोग हैं। भारत ने पूरी नजर रखी हुई है। आगे की स्थिति के लिए हर तरह से भारत तैयार है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि सरकार को देश के हित के बारे में सोचना होता है। देश अहंकार के आधार पर कान नहीं करता।
'वो पहले घुटने टेक चुके थे'
भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी समझ पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते मैं समझता हूं कि पाकिस्तान पर हमला करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को 2-3 दिन और चाहिए थे। वे पहले से ही घुटने टेक चुके थे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कई तथ्य हैं जो हमारे नेतृत्व को पता हैं - अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में विशिष्ट मुद्दे हैं। सरकार को देश के व्यापक हित को देखना होता है, और देश अहंकार के आधार पर काम नहीं करता है।
#WATCH | Jammu | On the India-Pakistan understanding, former J&K DGP SP Vaid says, "...There are many facts that our leadership knows - there are specific issues in international diplomacy... The government has to look into the country's larger interest, and the country doesn't… pic.twitter.com/EbGprshWX5
— ANI (@ANI) May 11, 2025
Created On :   11 May 2025 11:34 AM IST