IND-PAK Ceasefire: 'भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर?', कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, राज्यसभा सांसद ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर?, कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, राज्यसभा सांसद ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग
कपिल सिब्बल ने रखी मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्ता के बीच जारी तनाव के बाद शनिवार (10 मई) को सीजफायर पर सहमति हो गई है। इस मामले पर बात करने के लिए राज्यसभा सांसद और वकील कपिल सिब्बल ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसके अलावा सिब्बल ने सभी राजनीतिक पार्टियों से यह अपील की कि जब तब इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होते तब तक वह भी मीटिंग में हिस्सा न लें।

कपिल सिब्बल की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि इस ट्वीट पर भी कई सवाल उठेंगे। तो क्या हुआ (भारत-पाकिस्तान समझौते को लेकर), कैसे और क्यों, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए हम आज कोई आलोचना जारी नहीं करेंगे। हम केवल यह चाहते हैं कि संसद का विशेष सत्र हो और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करना चाहता हूं कि जब तक सरकार उन्हें यह आश्वासन नहीं देती कि प्रधानमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे, तब तक वे बैठक में शामिल न हों। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर आज डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते तो वे सर्वदलीय बैठक में मौजूद होते और विशेष सत्र भी बुलाया जाता। मालूम हो कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि भारत और पाक के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है।

ट्रंप ने किया पोस्ट कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा- संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को सामान्य ज्ञान और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!'

Created On :   11 May 2025 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story