Deputy CM Vijay Sinha: 'आज मैं अपनी डिग्री सबको दिखता हूं..' दो वोटर आईडी मामले में विपक्ष पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

- बिहार डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर किया हमला
- डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजने की कही बात
- वोटर नंबर पर उम्र की गड़बड़ी को किया सार्वजनिक
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में दो वोटर आईडी रखने वाला मामला तुल पकड़ते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में राज्य उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का काम करने वाली कांग्रेस और आरजेडी ने किया है और वे अब हमारी डिग्री पर सवाल कर रहे हैं।
विपक्ष ने डिप्टी सीएम की उम्र पर उठाए सवाल
डिप्टी सीएम ने बुधवार को वोटर नंबर पर उम्र की गड़बड़ी पर अपनी डिग्री सार्वजनिक करते हुए दोनों नेताओं पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद वाले नेता हमारी डिग्री पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके अलावा कई तरह को आरोप मुझ पर लगा रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझे चुनाव आयोग ने जो नोटिस भेजा था उसका जवाब दे चुका हूं। उन्होंने आगे कहा कि पटना का जो मेरा वोटर आईडी था, उसे हटवा दिया गया है।
विजय कुमार सिन्हा "विपक्ष के लोगों ने मेरे उम्र पर सवाल उठाया था, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जिनके राज में छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री 6 साल में मिलती थी। उनकी उम्र में दिक्कत तो आएगी। आरजेडी और कांग्रेस मेरी डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आज मैं अपनी डिग्री सबको दिखता हूं। यह मेरी मैट्रिक की डिग्री है। इसके हिसाब से वर्ष 2024 में मैं 57 साल का था अगर आरजेडी वालों में हिम्मत है तो वह अपनी डिग्री दिखाएं।"
तेजस्वी यादव को भेजा जाएगा लीगल नोटिस
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, "शकुनी और दुर्योधन के पुत्रों सुन लो, सबक सिखाने का समय आ गया है जिस भाषा में आपको जवाब चाहिए मैं उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हूं। मेरी डिग्री की जांच करवा ली जाए, लेकिन लालू यादव और राबड़ी देवी को अपने पुत्रों के उम्र और डिग्री पर बयान जरूर देना चाहिए। लालू राबड़ी क्यों चुप रहते हैं यह भी सवाल है।"
विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर तंज करते हुए तेजस्वी यादव को कहा कि हम हमेशा से पाप के खिलाफ लड़े है और तुम्हारे बाप के खिलाफ भी लड़े थे। उन्होंने फिर आगे कहा कि हम तुम्हारे खिलाफ भी लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजने के लिए कहा है।
Created On :   13 Aug 2025 2:49 PM IST