Bihar Politics: एक बार फिर SIR को लेकर भड़के तेजस्वी, EC पर लगाया 'वोट डकैती' का आरोप, बीजेपी को भी नहीं छोड़ा

- बिहार की राजनीति गरमाई
- तेजस्वी यादव का बीजेपी-EC पर बड़ा आरोप
- आरजेडी नेता ने वोट चोरी के लिए दोनों को ठहराया जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एसआई को लेकर चुनाव आयोग को घेरा है। उन्होंने बुधवार (13 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन, भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल कर 'वोट डकैती' में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जांच एजेंसियों को काम पर लगाया हुआ था लेकिन इनके फेल होने के बाद चुनाव आयोग को अपनी साजिश में शामिल किया गया। बीजेपी विपक्ष के वोट को काट रही है और अपने लोगों को दो ईपीआई नंबर प्रदान कर रही है।
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि एसआईआर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कल जिन लोगों के नाम एसआईआर में मृतक के रूप में दर्ज थे, उन्हें कोर्ट में जिंदा पेश किया गया। यह एक गंभीर मामला है जिसे लोग वोट चोरी कह रहे हैं, लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग 'वोट डकैती' में लगा हुआ है। अब जब सच्चाई सामने आ रही है, तो भाजपा चुप हो गई है। पहले भाजपा के पास चुनावों में धांधली करने का एक फॉर्मूला था, जिसमें सीबीआई और ईडी को लगाया गया था, लेकिन जब ये सभी एजेंसियां विफल हो गईं, तो चुनाव आयोग को आगे बढ़ाया गया। 2020 में भी चुनाव आयोग ने वोट चुराए। हमें 10 सीटों पर 12,000 वोटों के अंतर से हराया गया। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सीसीटीवी के बावजूद वे पकड़े गए, इसलिए चुनाव आयोग ने सीसीटीवी ही हटा दिया। देश की जनता सब समझती है। चुनाव आयोग सिर्फ भाजपाइयों का साथ दे रहा है। वह विपक्ष के वोट कम कर रहा है और एक ही विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों के लिए दो ईपीआईसी नंबर बना रहा है।
'बीजेपी बेईमानी कर रही है'
आरडेजी नेता ने आगे कहा कि अब गुजरात के लोग बिहार में वोटर बन रहे हैं। भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना में वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला था, लेकिन वे अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं और आपने वोट देने की जगह बदल ली है। जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वे कहाँ जाएंगे? यह एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा। भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके बड़े पैमाने पर बेईमानी कर रही है।
'चुनाव आयोग रच रहा भारी षड्यंत्र'
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे ने कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर जो भाजपा की बड़ी नेत्री हैं, निर्मला देवी। जिनके एक नहीं बल्कि एक ही विधानसभा के दो-दो EPIC नंबर आईडी हैं। भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग भारी षड्यंत्र रच रहा है और भाजपा को चुनाव के दौरान मदद पहुंचाने के लिए, विपक्ष दलों के मतदाताओं और गरीब मतदाताओं को मृत बता दिया जाता है, उनका नाम काट दिया जाता है लेकिन भाजपा के लोगों को एक नहीं अनेक EPIC नंबर दिए जाते हैं।
Created On :   13 Aug 2025 10:56 AM IST