'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस': विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को पीएम मोदी ने किया याद, बोले- बलिदानियों के साहस का सम्मान करने का अवसर

विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को पीएम मोदी ने किया याद,  बोले- बलिदानियों के साहस का सम्मान करने का अवसर
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' आज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1947 में हुए भारत के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले और विस्थापित हुए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपने मन की बात कही है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पोस्ट किया है।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम ने कहा कि भारत 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मना रहा है, और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों की ओर से झेली गई उथल-पुथल और उनकी पीड़ा को याद कर रहा है। यह दिन उनके साहस का सम्मान करने का भी अवसर है, उन लोगों की अकल्पनीय क्षति को सहने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की उनकी क्षमता को नमन करने का दिन है। प्रभावित लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।

यह भी पढ़े -जया बच्चन के शख्स को धक्का देने पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'अमिताभ बच्चन की बीवी है, इसीलिए लोग नखरे झेलते हैं'

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश के विभाजन और उससे उत्पन्न त्रासदी से पीड़ित लोगों के दर्द को याद करके संवेदना व्यक्त करने का दिन है। इस दिन कांग्रेस पार्टी ने देश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, जिससे भारत माता के गौरव को ठेस पहुंची। विभाजन के कारण हिंसा, शोषण और अत्याचार बढ़े और लाखों लोगों को विस्थापन सहना पड़ा। मैं उन सभी लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। देश विभाजन के इस इतिहास और पीड़ा को कभी नहीं भूलेगा। विभाजन की इस विभीषिका में अपनी जान गंवाने वालों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Created On :   14 Aug 2025 9:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story