Bhopal Chlorine Gas Leak Case: भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, लोगों में मचा हड़कंप

- भोपाल में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव
- गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का मामला
- 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार को क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। जिसके चलते लोगों की आंखों में जलन और उन्हें सांस लेने में समस्याएं आने लगीं।
घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में हिंद फार्मा फैक्ट्री के केमिकल स्टोर से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा, जिससे देखते ही देखते गैस पूरे इलाके में फैलने लगी। इस दौरान फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों को सांस लेने में समस्या व आंखों में जलन होने लगी। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गैस का रिसाव बाहर तक हो रहा था जिस पर कास्टिक सोडा डालकर उसे न्यूट्रल किया गया। इस तरह करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया गया। गैस रिसाव की वजह से फैक्ट्री समेत आसपास में मौजूद लोगों की आंखों से आंसू आने लगे और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई। रेस्क्यू के दौरान प्रशासन के अधिकारी समेत अन्य लोग मास्क पहने रहे।
इस वजह से हुआ रिसाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंद फार्मा फैक्ट्री के केमिकल स्टोर में पानी भरने की वजह से गैस लीक हुई। बताया जा रहा है कि गैस के लीक होने की मात्रा ज्यादा नहीं थी लेकिन आग लगने की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी ज्यादा मात्रा में डाल दिया, जिस वजह से गैस और ज्यादा फैल गई।
वहीं इस घटना के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दो दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग की संयुक्त टीम से जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं गोविंदपुरा एसडीएम श्रीवास्तव ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
Created On :   13 Aug 2025 6:56 PM IST