मौसम अपडेट: राजस्थान में IMD का 7वां अलर्ट, अक्टूबर के पहले सप्ताह भी लोगों को बारिश से नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली के क्या हाल?

राजस्थान में IMD का 7वां अलर्ट, अक्टूबर के पहले सप्ताह भी लोगों को बारिश से नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली के क्या हाल?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर के जाते-जाते मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी का कहना है कि मंगलवार शाम 6 बजे तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आज पूरे दिन में मौसम विभाग की ओर से यह सातवीं बार चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो मौसम विभाग का कहना है कि यहां भी आज (30 सितंबर) पूरे दिन बारिश होने के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक दौसा, करौली, चूरू, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर जिलों में शाह को तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा जोधपुर, नागौर, बूंदी, झुंझुनूं, बीकानेर, जैसलमेर, बारां, जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, टोंक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका बनी हुई है। बस इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान के कई इलाकों में अक्टूबर में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राज्य में आज (30 सितंबर, मंगलवार) का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

दिल्ली में मौसम का हाल?

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना बनी रहेगी। आज सुबह हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव देखने को मिला। इसके अलावा कई लोग लंबे जाम में खड़े-खड़े परेशान हो गए। दिल्ली में आज (30 सितंबर, मंगलवार) का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।


Created On :   30 Sept 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story