IND-PAK Ceasefire: जेपी नड्डा के घर पर हुई BJP की हाइलेवल मीटिंग, ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी की रणनीति पर हुई चर्चा

- जेपी नड्डा के घर पर हुई BJP की हाइलेवल मीटिंग
- ऑपरेशन सिंदूर समेत कई रणनीति पर हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार 10 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे। इस दौरान नेताओं के बीच ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में पार्टी के अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद हैं।
पाक को मिलेगा करारा जवाब!
इससे कुछ समय पहले ही न्यूज एजेंसी एएनआई ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी दी थी कि, दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से संपर्क किया। उन्होंने वांस से बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया कि अगर दुश्मन मुल्क कोई हरकत करता है तो भारत की जवाबी कार्रवाई विनाशकारी होगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा। उसी रात पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इसका बहुत जोरदार जवाब दिया। उनके ठिकानों पर हमले किए… pic.twitter.com/WfRd026oGC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
UN जाएगा भारत
इस बीच एक बड़ी खबर ये भी सामने आई है की भारत ने अपनी एक टीम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भेजने का फैसला कर लिया है। यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ सबूतों को लेकर परिषद के सामने उपस्थित होगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है। जानकारी के लिए बता दें, यूएनएससीआर 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक आगामी सप्ताह में होगी।
भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नवीनतम सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक टीम भेजेगा। अगले सप्ताह UNSCR 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी: सूत्र pic.twitter.com/DCppmCRTTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
पाकिस्तान ने किया था सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने बीते शनिवार रात सीजफायर का उल्लंघन कर भारत के कई हिस्सों पर कायराना हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी डीफेंस सिस्टम की मदद से इन पाकिस्तानी हमलों का करारा जवाब दिया और इन्हें नष्ट कर दिया।
Created On :   11 May 2025 6:25 PM IST