लोकसभा 2019 : इटावा सांसद दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी ने काट दिया था टिकट

लोकसभा 2019 : इटावा सांसद दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी ने काट दिया था टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-29 11:32 GMT
लोकसभा 2019 : इटावा सांसद दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी ने काट दिया था टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पास आते ही नेताओं की पार्टी बदलने का दौर जारी है। इसी दौर के चलते भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। इटावा से बीजेपी सांसद और दिग्गज नेता अशोक दोहरे आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पंजे का दामन थामने के बाद दोहरे को इटावा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि भाजपा ने दोहरे को टिकट नहीं दिया था। 

इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक दोहरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के महासचिव और पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

इससे पहले प्रयागराज से सांसद श्यामा चरण गुप्ता और हरदोई से सांसद अंशुल वर्मा बीजेपी का साथ छोड़ सपा का दामन थाम चुके हैं। वहीं बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले, बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं। सावित्री बाई को कांग्रेस ने बहराइच से अपना प्रत्याशी बना दिया है।

प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर आए थे चर्चा में
भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अशोक दोहरे राज्य सरकार के खिलाफ पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर चर्चा में आए थे। अपने पत्र में दोहरे ने कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी शिकायत की थी।

Tags:    

Similar News