किसानों को राहत पहुंचाने में मोदी, शिवराज सरकार फेल : RSS से जुड़े संगठन का आरोप

किसानों को राहत पहुंचाने में मोदी, शिवराज सरकार फेल : RSS से जुड़े संगठन का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-10 06:50 GMT

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. शिवसेना के साथ अब RSS ने भी किसान नीति को लेकर बीजेपी की आलोचना की है. मध्यप्रदेश में जारी किसान आंदोलन के बरक्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े किसान संघ के वरिष्ठ नेता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में RRS समर्थित भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने कहा कि फसलों का कम दाम मिलने से परेशान किसानों को राहत पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह नाकाम रही है. केलकर ने कहा, मंदसौर की घटनाएं, किसानों के एक छोटे से समूह की प्रतिक्रियाएं हैं. केंद्र और एमपी सरकार ने पिछले 3 साल में किसानों के हित में कई वादे किए. कुछ कदम भी उठाए, लेकिन जमीन पर उनका फायदा नजर नहीं आता.'

बता दें कि मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में बीते 1 जून से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इस दौरान मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए. ऐसे में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में शांति बहाली के लिए शनिवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं.

 

Similar News