बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत

बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-07 08:55 GMT
बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लोगों से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई, जिस कारण नाव में बैठे सभी लोग डूब गए। गोताखोरों ने 6 शवों को बरामद कर लिया है। बाकr की खोज जारी है। डूब रहे लोगों में से तीन ने तैर कर जान बचा ली है। 

गौरतलब है कि रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लक्खा बौंडी व आस पास के गांवों के लोग शुक्रवार की शाम सरयू नदी के उस पार लगा मटेरिया मेला देखने गए थे। जहां से शनिवार को नाव पर सवार होकर इस पार अपने गांव लौट रहे थे। तड़के लगभग 5 बजे सरयू नदी की गहराई में जाकर नाव पलट गई। इस हादसे में सभी लोग डूब गए। गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों का शव नदी से निकाल लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नाव डूबने लगी तो युवक सहित तीन लोग तैरकर निकल आए। अन्य लोगों की तलाश में गोताखोरी जारी है।

 

मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख के मुआवजे का एलान
हादसे के बाद बहराइच के डीएम ने नाव डूबने से मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इसे पहले बागपत में डूबी थी नाव 
इसे पहले उत्तर प्रदेश के बागपत में मजदूरों से भरी एक नाव यमुना नदी में डूब गई थी। जिसमें से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था।  

Similar News