पीएम मोदी के घर पर हुई कैबिनेट की अहम बैठक, धारा 370 हटाने पर फैसला

पीएम मोदी के घर पर हुई कैबिनेट की अहम बैठक, धारा 370 हटाने पर फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-05 02:42 GMT
पीएम मोदी के घर पर हुई कैबिनेट की अहम बैठक, धारा 370 हटाने पर फैसला
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के हालात पर हुई चर्चा !
  • मोदी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कश्मीर को लेकर आज (सोमवार) सुबह प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की गई। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश एस.जयशंकर, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे है। बैठक के बाद सभी मंत्री संसद के लिए रवाना हो गए हैं। बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 हटाने का जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल पेश किया। 

  • कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद संसद के लिए रवाना हुए गृहमंत्री अमित शाह 

 

 

  • विपक्ष के कई नेताओं की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है। ऐसे में अमित शाह सरकार की स्थिति साफ कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा में आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल (संशोधन) को पेश किया जाना है।
  • गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में 11 बजे और 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे !
  • प्रधानमंत्री आवास पर अब से थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक से पहले एक और अहम मीटिंग चल रही है। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल मौजूद हैं।
  • कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के आवास पर पहले ही से ही राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं।
  • कैबिनेट मीटिंग से पहले अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, गृह सचिव राजीब गाबा समेत गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई।
  • कैबिनेट की बैठक सुबह 9.30 बजे होगी, इससे पहले गृहमंत्री समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पीएम आवास पहुंचने के पीछे किसी बड़े फैसले को लेकर होने वाली मंत्रणा बताई जा रही है।  
  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार ने कानून मंत्रालय की राय ली है।

 

 

Tags:    

Similar News