केन्द्र सरकार ने साढ़े तीन साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 3755 करोड़ : RTI में खुलासा

केन्द्र सरकार ने साढ़े तीन साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 3755 करोड़ : RTI में खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-08 17:09 GMT
केन्द्र सरकार ने साढ़े तीन साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 3755 करोड़ : RTI में खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में 3,755 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए हैं। एक आरटीआई के जरिए यह जानकारी हासिल हुई है। आरटीआई के जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि केन्द्र सरकार ने 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक विज्ञापनों पर 3,755 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इससे पहले वर्ष 2016 में आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल हुई थी कि मोदी सरकार ने एक जून 2014 से 31 अगस्त 2016 के बीच पीएम मोदी के विज्ञापनों पर 11,00 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

नोएडा के एक आरटीआई कार्यकर्ता रामवीर तंवर ने ही 2016 और 2017 में आरटीआई दाखिल कर यह जानकारी मांगी थी। ताजा जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देने के लिए 1,698 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। वहीं टीवी, सामुदायिक रेडियो, इंटरनेट, डिजिटल सिनेमा, दूरदर्शन और एसएमएस समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साधनों में विज्ञापन पर करीब 1,656 करोड़ रुपए खर्च किए। सूचना में यह भी बताया गया कि सरकार ने बाहरी विज्ञापनों, जिसमें होर्डिंग, पोस्टर, बुकलेट्स व कैलेंडर शामिल हैं, उन पर 399 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की है।

Similar News