उप्र के ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में हार्डवेयर, निर्माण सामग्री की खुलेंगी सशर्त दुकानें

उप्र के ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में हार्डवेयर, निर्माण सामग्री की खुलेंगी सशर्त दुकानें

IANS News
Update: 2020-05-01 19:01 GMT
उप्र के ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में हार्डवेयर, निर्माण सामग्री की खुलेंगी सशर्त दुकानें

लखनऊ , 2 मई (आईएएनएस)। लॉकडाउन तीन में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र और छोटे कस्बों में निर्माण सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों को सशर्त खोले जाने का निर्देश प्रदेश सरकार ने दिया है।

शुक्रवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हॉटस्पाट इलाकों के बाहर ग्रामीण क्षेत्र और छोटे कस्बों में निर्माण सामग्री जैसे ईंट, सीमेंट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति देने के आदेश जारी कर दिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्रीन जोन में औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने की पहले ही अनुमति जारी कर दी थी।

उन्होंने सभी मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और लखनऊ व नोएडा के पुलिस आयुक्त को जारी पत्र में कहा गया है कि शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित गृह मंत्रालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन साथ ही राहतों का एलान भी किया है।

Tags:    

Similar News