कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए राहुल, चीन के रास्ते यात्रा पर निकले

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए राहुल, चीन के रास्ते यात्रा पर निकले

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-31 02:54 GMT
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए राहुल, चीन के रास्ते यात्रा पर निकले
हाईलाइट
  • 12 दिनों तक चलेगी राहुल गांधी की धार्मिक यात्रा।
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे।
  • भाजपा ने राहुल गांधी की यात्रा को बताया पब्लिसिटी स्टंट।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। राहुल की ये धार्मिक यात्रा 12 सितंबर तक चलेगी। वे यात्रा के दौरान भगवान शिव के इस पवित्र स्थल पर ही रहेंगे। राहुल चीन के रास्ते से मानसरोवर यात्रा के लिए निकले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे अभी नेपाल में है और आज उन्होंने काठमांडू में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगे।

सूत्रों की माने तो राहुल इस यात्रा के लिए पहले ही आवेदन कर चुके थे, लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि उन्हें कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। हालांकि विदेश मंत्रालय ने यह कहकर मामला खत्म कर दिया था कि राहुल सांसद होने के नाते विशेष श्रेणी में आते हैं। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल महीने के आखिर में विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से राहुल गांधी का विमान कई हजार फुट नीचे आ गया था। इस घटना के कुछ दिनों बाद दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की "जन-आक्रोश रैली" में गांधी ने कहा था, ‘जब मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था तब अचानक जिस विमान में मैं बैठा था वो आठ हजार फुट नीचे आ गया था। मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब सब कुछ खत्म। तभी मुझे कैलाश मानसरोवर की याद आई। अब मैं आप लोगों से 10 -15 दिन के लिए छुट्टी चाहता हूं ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकूं।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले खुद को जनेऊधारी और भगवान शिव का भक्त बता चुके हैं। इससे पहले राहुल केदारनाथ और सोमनाथ में स्थित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भी जा चुके हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा को भाजपा पब्लिसिटी स्टंट बता रही है। 

Similar News