धोरेट सरकार के दर्शन के बाद जंगल में लापता हुए तीसरे व्यक्ति का शव भी मिला

धोरेट सरकार के दर्शन के बाद जंगल में लापता हुए तीसरे व्यक्ति का शव भी मिला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-01 07:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

एजेंसियां, श्योपुर. एमपी के श्योपुर जिले के घने जंगलों में लापता हुए तीसरे व्यक्ति का शव आज गुरुवार बीरपुर थाना पुलिस ने बरामद किया. श्योपुर जिले के प्रसिद्ध मंदिर धोरेट सरकार के दर्शन के बाद तीन व्यक्ति जंगल में भटक गए थे. इनमें से दो लोगों के शव पहले ही पुलिस को मिल गए थे जबकि एक व्यक्ति का शव आज बरामद हुआ है.

पुलिस ने आज बताया कि यहां स्थित धोरेट सरकार के दर्शन के लिये गये मुरैना के निवासी पूर्व नगर पालिका पार्षद नरेश सिकरवार और उनके साथी शिक्षक) उदयभान शर्मा एवं कृष्णकांत शर्मा 20 अप्रैल को मंदिर से लौटते समय जंगल में रास्ता भटक गए. इनमें से नरेश और उदयभान का शव 22 अप्रेल को जंगल से बरामद हुआ था और कृष्णकांत लापता था. कृष्णकांत का शव 12 दिनों बाद श्योपुर और मुरैना पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक चरवाहे की सूचना पर हारकुई के जंगल से कल बरामद किया गया है. मृतक के शव के पास से उसका पर्स, मोबाईल और कडा आदि मिला है. तीनों लोंगो की मौत पीने का पानी नहीं मिलने से होने की आशंका व्यक्त की गई है.

Similar News