शोपियां मुठभेड़ में मारे गए लोगों के डीएनए उनके परिवारों से मिले : आईजी कश्मीर

शोपियां मुठभेड़ में मारे गए लोगों के डीएनए उनके परिवारों से मिले : आईजी कश्मीर

IANS News
Update: 2020-09-25 10:30 GMT
शोपियां मुठभेड़ में मारे गए लोगों के डीएनए उनके परिवारों से मिले : आईजी कश्मीर
हाईलाइट
  • शोपियां मुठभेड़ में मारे गए लोगों के डीएनए उनके परिवारों से मिले : आईजी कश्मीर

श्रीनगर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में 18 जुलाई को मुठभेड़ में मारे गए लोगों के डीएनए सैंपल उनके परिवार के सदस्यों से मैच कर गए हैं।

शोपियां के अम्सीपोरा में मुठभेड़ की घटना हुई थी।

श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, कुमार ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

उन्होंने कहा, हमने रजौरी के तीन परिवारों के डीएनए सैंपल प्राप्त किए और ये सैंपल अम्सीपोरा शोपियां में मारे गए लोगों से मैच करते हैं।

अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने रजौरी जिले में मोहम्मद इबरार, अबरार अहमद, इम्तियाज अहमद को मार गिराया था।

बाद में आर्मी की जांच से पता चला था कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल ने अफ्सपा के तहत अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया था।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सेना ने परिवार की शिकायत के बाद जांच शुरू की थी। दरअसल परिवार ने दावा किया था कि उनके बच्चे लापता हो गए हैं और इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर तस्वीर सामने आई।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News