DUSU चुनाव: ABVP का अध्यक्ष समेत 3 पदों पर परचम, NSUI को मिला सचिव पद

DUSU चुनाव: ABVP का अध्यक्ष समेत 3 पदों पर परचम, NSUI को मिला सचिव पद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-13 10:28 GMT
DUSU चुनाव: ABVP का अध्यक्ष समेत 3 पदों पर परचम, NSUI को मिला सचिव पद
हाईलाइट
  • ABVP को अध्यक्ष
  • उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर मिली जीत
  • NSUI ने सचिव पद पर जमाया कब्जा
  • शुक्रवार को आए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजों के लिए शुक्रवार को मतगणना हुई। चार पदों के लिए हुए स्टूडेंट यूनियन के इस चुनाव में आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) ने बड़ी जीत हासिल की है। एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर परचम लहराया है। वहीं एनएसयूआई को सचिव के पद पर जीत मिली है।

एबीवीपी की तरफ से अक्षित दहिया अध्यक्ष पद पर जीते हैं। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार प्रदीप तंवर और संयुक्त सचिव पर शिवांगी खरवाल ने जीत हासिल की है। इसके अलावा एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है।

एबीवीपी के अक्षित दहिया 19 हजार वोटों से जीते हैं। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर ने 8,574 वोटों से जीत दर्ज की है, संयुक्त सचिव पद पर शिवांगी खरवाल ने तीन हजार वोटों से जीत हासिल की है। एक सीट पर एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने 1,053 वोटों से जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News