दिल्ली NCR में 5.5 तीव्रता का भूकंप, हरियाणा और यूपी भी हिले

दिल्ली NCR में 5.5 तीव्रता का भूकंप, हरियाणा और यूपी भी हिले

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-06 16:01 GMT
दिल्ली NCR में 5.5 तीव्रता का भूकंप, हरियाणा और यूपी भी हिले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार रात 8.50 पर ये झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। दिल्ली के साथ ही यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप का केन्द्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 30 किमी गहराई में था। अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
 

  • दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तेज झटके महसूस किए गए।
  • यूपी में मेरठ, मथुरा और सहारनपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए।
  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
  • उत्तराखंड के बागेश्वर और हरिद्वार में भी तेज झटके महसूस हुए हैं।
  • सोशल मीडिया पर ढेर सारे लोग भूकंप की जानकारी दे रहे हैं।
     

स्वतंत्र वैज्ञानिक संगठन (EMSC) के मुताबिक देश के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए हैं। 

Similar News