हाफिज सईद से बात करता है शब्बीर, आतंक फैलाने के लिए लेता है पैसा

हाफिज सईद से बात करता है शब्बीर, आतंक फैलाने के लिए लेता है पैसा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-23 12:14 GMT
हाफिज सईद से बात करता है शब्बीर, आतंक फैलाने के लिए लेता है पैसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि शब्बीर का पाकिस्तान के जमात-उद दावा चीफ हाफिज सईद के साथ रिश्ते रहे हैं। वह कश्मीर मामलों को लेकर हाफिज सईद से फोन पर बात करता रहा है।

ईडी ने दावा किया है कि शाह की पत्नी डॉ बिल्किस भी टेरर फंडिंग के लिए हवाले के रास्ते पैसा जुटा रही थी। जबकि शब्बीर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से पैसा लेकर जम्मू-कश्मीर समेत भारत के दूसरे हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है। चार्जशीट में हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी का भी नाम है। वानी भी शाह के साथ न्यायिक हिरासत में है।

क्या है चार्जशीट में

  • शाह ने आखिरी बार जनवरी 2017 में हाफिज सईद से फोन पर बात की थी। 
  • ईडी ने शाह को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 6 अगस्त को मोहम्मद असलम भी गिरफ्तार हो गया। 
  • मोहम्मद असलम वानी का दावा था कि उसने शब्बीर शाह को पाकिस्तान के हवाला ऑपरेटर शफी शायर के जरिए 2।25 करोड़ रुपये दिए थे। 
  • इसके बाद ईडी ने दोनों पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था। 

ईडी के मुताबिक शाह ने स्वीकार किया है कि उसके पास आय का दूसरा कोई स्रोत नहीं है। वह आईटीआर भी दाखिल नहीं करता है।

Similar News