दो राज्यों की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 9 नवंबर को

दो राज्यों की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 9 नवंबर को

IANS News
Update: 2020-10-13 10:30 GMT
दो राज्यों की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 9 नवंबर को
हाईलाइट
  • दो राज्यों की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 9 नवंबर को

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दो राज्यों में 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव नौ नवंबर को होंगे। ये सीट सांसदों के नवंबर में रिटायर होने के बाद खाली होने वाली हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इनमें से 10 राज्यसभा सीट उत्तरप्रदेश और एक सीट उत्तराखंड से खाली होने वाली है।

चुनाव की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन भरने की आखिरी तिथि 27 अक्टूबर होगी।

मतदान नौ नवंबर को सुबह नौ बजे से शांम चार बजे तक होगा और मतों की गिनती शाम पांच बजे होगी। चुनाव आयोग 11 नवंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर लेगा।

25 नवंबर को रिटायर होने वाले सदस्य चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पी एल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव, वीर सिंह और राज बब्बर हैं।

राज बब्बर उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य हैं और बांकी उत्तरप्रदेश से चुने गए थे।

आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रकिया में उपयोग में लाये जाने वाले सभी हॉल के इंट्री गेट के पास थर्मल चेकिंग होगी और सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे।

आयोग ने गृहमंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है।

--आईएनएस

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News