Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-22 03:40 GMT

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह से ही सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यहां पर 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इससे पहले भी सोमवार देर रात पुलवामा में भी सिक्योरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। 

सोमवार को पुलवामा के सम्बुरा इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस आतंकी का नाम उमर बताया जा रहा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि यहां पर एक और आतंकी छिपा हो सकता है, जिस वजह से सेना अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस से आतंकियों के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है, जिसके तहत वो सर्च ऑपरेशन करके आतंकियों का एनकाउंटर कर रही है। जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ मुहिम और तेज कर दी है। 

Similar News