हापुड़ फैक्ट्री में हुए विस्फोट के विरोध में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रभावित परिवारों को सरकार दे मुआवजा

उत्तर प्रदेश  हापुड़ फैक्ट्री में हुए विस्फोट के विरोध में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रभावित परिवारों को सरकार दे मुआवजा

ANAND VANI
Update: 2022-06-05 05:22 GMT
 हापुड़ फैक्ट्री में हुए विस्फोट के विरोध में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रभावित परिवारों को सरकार दे मुआवजा
हाईलाइट
  • अवैध फैक्ट्रियों को सील करें योगी सरकार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में हापुड़ की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 13 लोगों की मौत होने पर किसान मजदूर संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया, किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा ने बताया, "सरकार प्रभावित परिवारों को 1 करोड़ रु. दें और अवैध रूप से चल रही सभी फैक्ट्रियों को सील करें।

धौलाना थाने में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक  फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था

 

आपको बता दें कल  उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई जिसमें 13 लोगों की मौत आग में झुलसने से मौके पर ही हो गई। जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।  कल जब घटना घटित हुई थी उसके तुरंत बाद  घटनास्थल पर कई फायर टेंडर मौजूद रहें। अभी हादसा के प्रमुख कारणों का पता नहीं चल सका,  उनकी  जानकारी जुटाई जा रही  है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक  टीमों ने  जांच की।  बॉयलर के अत्यधिक  तेजी से  फटने के कारण वह  हवा में उड़ा और दूर दूर तक उसके परखच्चें उडें।  पुलिस अधिकारी ने मीडिया को दी जानकारी  के मुताबिक कारखाना इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए अधिकृत किया गया था। जिसमें  हापुड़ में बॉयलर फटने से13 लोगों की मौत वहीं  कुल 15 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Tags:    

Similar News